










इंदौर शहर के हृदय अन्नपूर्णा में स्थित पश्चिमी प्रांगण मूल स्थान हेै जहां केजीे से 12वीं का औपचारिक संचालन आरंभ हुआ। जो इंदौर के व्यस्ततम् हिस्से में घर के नजदीक गुणवत्तायुक्त शिक्षण संस्थान की तलाश मे हैं उनके लिए यह विद्यालय एक सुविधाजनक तथा आरामदायक विकल्प है। विद्यालय के पास शिक्षण तथा प्रशासकीय स्टाफ की उच्चतम् अधिप्रेरित टीम होने का गौरव हासिल है जो प्रोग्रेसिव एज्युकेशन के दृष्टिकोण के प्रति अथक कार्य करते हैं। तकनीकों का लगातार उन्नयन तथा सुदृढ गुणवत्ता नियंत्रण संस्थान में सभी हितधारकों के लिए एक सकारात्मक तथा स्वस्थ परिवेश सुनिश्चित करते हैं। यहाँ खेलकूद के अलावा बच्चों के लिए कई किस्म की पाठ्योत्तर गतिविधियाँ जिनमें जीवन कौशल व्यक्तित्व विकास, योग, नृत्य, कला तथा नाटक भी उपलब्ध है। वर्तमान में प्रोग्रेसिव एज्युकेशन का पश्चिमी प्रांगण 4 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों प्रांगण उच्च एकीकृत रूप से किसी के भी द्वारा दिए गए लाभों पर आधारित है।