












हाल ही में आरंभ किया गया पूर्वी कैम्पस इंदौर शहर से पहुँच की दृष्टि से सुगम सुविधाजनक स्थान पर स्थित है। यह ताजा हवा से भरपूर, आसपास वनों तथा पहाड़ियो से घिरा तथा इंदौर शहर के अद्वितीय दृश्यावली से सुसज्जित है। यह प्रांगण हरे-भरे विद्यालय के रूप में स्थापित होगा जहाँ सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जाती है इसके साथ ही यहाँ जल को संरक्षित करने तथा प्रदूषण घटाने के तरीके अपनाए जाते हैं। विद्यालय के पास शिक्षण तथा प्रशासकीय स्टाफ की उच्चतम् अधिप्रेरित टीम होने का गौरव हासिल है जो प्रोग्रेसिव एज्युकेशन के दृष्टिकोण के प्रति अथक कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त प्रांगण में शिक्षण, प्रशिक्षण तथा सुरक्षा को बढ़ाने पर लगातार ध्यान केन्द्रित किया जाता है। तकनीकों का लगातार उन्नयन तथा सुदृढ गुणवत्ता नियंत्रण संस्थान में सभी हितधारकों के लिए एक सकारात्मक तथा स्वस्थ परिवेश सुनिश्चित करते हैं। विद्यालय कई तरह की पाठ्योत्तर गतिविधियाँ प्रदान करता है जिसमें जीवन कौशल + व्यक्तित्व विकास, योग, नृत्य, संगीत, कला तथा नाट्यकला शामिल है। वर्तमान मे प्रोग्रेसिव एज्युकेशन का पूर्वी कैम्पस 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है जिसका विस्तार करने की योजना है। बच्चों के आनंद के लिए यहाँ कई तरह की खेलकूद गतिविधियाँ उपलब्ध है। इसकी सूची निम्नानुसार है:शतरंज
टेबल टेनिस
स्केटिंग
10 मीटर शूटिंग (एयर राइफल) (प्रगति पर)
तैराकी
50 मीटर तीरंदाजी
मल्टी परपज जिम (प्रगति पर)
फुटबाॅल
वाॅलीबाॅल
5-असाईड हाॅकी (प्रगति पर)
बास्केट बाॅल
क्रिकेट
राॅक क्लाइम्बिंग, माउंटेन बाइकिंग, बेडमिंटन, स्कवैश, टेनिस तथा फेंसिंग (तलवारबाजी) की सुविधाएँ प्रदान करने पर भी विचार किया जा रहा है।
खेलकूद तथा गतिविधियों में प्रशिक्षक तथा सुविधाओं की प्रगति जारी है।