वर्तमान में श्रीमती आरती चौहान पश्चिमी इंदौर कैम्पस की प्रमुख है।
श्रीमती चौहान छात्रों के ज्ञानात्मक विकास को बढ़ाने में वास्तविक अभिरूचि रखने वाली स्व-निदेशित, संसाधनयुक्त तथा उत्साही पेशेवर शिक्षिका हैं। शिक्षा के क्षेत्र में 17 वर्ष से अधिक अवधि के अनुभव एवं प्रोग्रेसिव एज्युकेशन में कर्नल अनिल काक (से.नि.) के एक दशक से अधिक मार्गदर्शन के साथ श्रीमती चौहान अनुभवों का भंडार हैं। उनको गुणवत्ता तथा अनुशासन के लिए विशिष्ट रूप से जाना जाता है। अब श्रीमती चौहान छात्रों के शिक्षण के लिए सुयोग्य तथा स्व-प्रेरित शिक्षकों के दल का नेतृत्व कर रही हैं। शिक्षण में उनके बच्चों के प्रति उत्साह, प्रेम एवं सृजनात्मक तथा प्रभावी पाठों की योजना तैयार करने की योग्यता, उनकी सुस्पष्ट पूंजी है।
श्रीमती चौहान का यह विश्वास है कि शर्त-रहित तथा गैर-आलोचनात्मक वातावरण किसी भी व्यक्ति को पूर्ण रूप से विकसित होने में मदद करता है। छात्रों में आत्मनिर्भरता उन्हें उनके व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करती है तथा उनकी छिपी हुई प्रतिभा को पोशित करती है।
श्रीमती चौहान सतत विद्यालय सुधार के साथ छात्रों तथा शिक्षकों के शिक्षण के प्रति आवेशपूर्ण तथा भावुक हैं।
प्रोग्रेसिव एज्युकेशन स्कूल में आपका स्वागत है